Know about a Unique Tree "Parijaat Tree/Kalp Vriksha" at (Sultanpur UP)

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक पारिजात वृक्ष है, जिसे देववृक्ष कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यह वृक्ष मनोवांछित कामनाओं को पूरा करने वाला है। सच्चे मन से इस पेड़ के नीचे प्रार्थना करने पर सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

Figure 1, view larger image

सुल्तानपुर जिला उत्तर प्रदेश में है और यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है. इस जिले में गोमती नदी के किनारे पर एक प्राचीन वृक्ष है, जिसे लोग ‘पारिजात वृक्ष‘ या ‘कल्प वृक्ष‘ के नाम से जानते हैं. यह वृक्ष कोई साधारण वृक्ष नहीं है, बल्कि इसे देववृक्ष भी कहा जाता है. यहां नियमित रूप से आस्थावान लोग आकर पूजा करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं. मान्यता है कि यह वृक्ष आनेवाले श्रद्धालुओं की इच्छाएं पूरी करता है।

Figure 2, view larger image

धार्मिक मान्यता

पारिजात वृक्ष के बारे में एक रोचक कथा भी है....

एक बार देवराज इंद्र ने महर्षि दुर्वासा के श्राप के कारण श्रीहीन हो गए थे. स्वर्ग लोक से वैभव, समृद्धि और संपन्नता सब खत्म हो गई थी। इस समस्या का समाधान के लिए देवताओं ने असुरों की सहायता से सागर मंथन करने का निश्चय किया। सागर मंथन के परिणामस्वरूप, पारिजात वृक्ष के साथ 14 रत्न निकले, जिनमें से एक रत्न पारिजात वृक्ष था। देवराज इंद्र ने इस पारिजात वृक्ष को लेकर स्वर्ग में स्थापित किया।

Figure 3, view larger image

एक बार भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी सत्यभामा ने व्रत-अनुष्ठान के दौरान भगवान कृष्ण से पारिजात को धरती पर लाने की जिद की थी। इस पर देवराज इंद्र और भगवान कृष्ण के बीच संग्राम हुआ था। इंद्र की हार हुई और भगवान कृष्ण की जीत पर देवमाता ने उन्हें पारिजात भेंट किया था। तब से यह वृक्ष धरती पर है।

Figure 4, view larger image

देववृक्ष पारिजात की खासियत यह है कि इस वृक्ष में फूल तो खिलते हैं, लेकिन फल नहीं लगते, इस वृक्ष का बीज नहीं होता है और ना ही इसका तना या जड़ नहीं लगता, वन विभाग ने इसके रोपण का बहुत प्रयास किया पर उनको कोई सफलता नहीं मिली।

Figure 5, view larger image
Figure 6, view larger image

इसके फूल बहुत ही सुंदर होते होते हैं, जो सूखने के बाद शिवलिंग के समान लगते है, भारत में ऐसे दुर्लभ वृक्ष मात्र दो ही हैं एक सुलतानपुर में और दूसरा बाराबंकी में इसके अलावा यह वृक्ष आपको और कहीं मिलेगा।

Figure 7, view larger image
Figure 8, view larger image
Figure 9, view larger image

आशा करती हूं कि आपको इस कल्पवृक्ष के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा, ऐसी ही और अनोखी जानकारियां पाने के हमारे साथ लिए जुड़े रहें।।


Thanks For Reading 🙏😊

Follow @iQOO Connect @TechSAM009@Cv18& @ANJU✍️

Off-topic Lobby